शेयर बाजार: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बिकवाली के दबाव में फंसा, मामूली कमजोरी के साथ बंद
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती का नया रिकार्ड बनाने के बाद बिकवाली के दबाव में फंस कर कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। निफ्टी ने ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड से कारोबार की शुरुआत की, जबकि सेंसेक्स बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। इसके बाद ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेत, रुपये की कमजोरी, ब्याज दर में कटौती को लेकर बनी आशंका, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण शेयर बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट्स हावी हो गए। इस वजह से बाजार अपनी सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑटो सेक्टर के शेयरों में नवंबर के अच्छे आंकड़ों की वजह से लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरफ मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, हेल्थ केयर, फार्मास्यूटिकल्स और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इनके अलावा बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद स्टॉक मार्केट के निवेशक आखिरकार फायदे में ही रहे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 474.48 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 474.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 13 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,455 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,842 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,401 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 212 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,856 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,231 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,625 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 359.25 अंक की मजबूती के साथ 86,065.92 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 452.35 अंक की तेजी के साथ 86,159.02 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। खासकर, दोपहर 11:30 बजे के बाद बिकवाली का दबाव काफी तेज हो गया, जिसके कारण शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 669.37 अंक टूट कर 217.02 अंक की कमजोरी के साथ 85,489.65 अंक तक गिर गया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से डेढ़ सौ अंक से अधिक की रिकवरी करके 64.77 अंक की गिरावट के साथ 85,641.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 122.85 अंक उछल कर 26,325.80 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई। दोपहर 11:30 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव काफी तेज हो गया, जिसके कारण ये सूचकांक अपनी सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में पहुंच गया। बिकवाली के दबाव की वजह से शाम 3 बजे के करीब निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से 200 अंक से अधिक लुढ़क कर 78.75 अंक की गिरावट के साथ 26,124.20 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण निफ्टी निचले स्तर से 50 अंक से अधिक की रिकवरी करके 27.20 अंक की कमजोरी के साथ 26,175.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (टीएमपीवी) 1.96 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.34 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.24 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.15 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, मैक्स हेल्थ केयर 3.22 प्रतिशत, इंटर ग्लोब एवियशन 1.82 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.58 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.32 प्रतिशत और ट्रेंट लिमिटेड 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
