शामली। थाना भवन थाना क्षेत्र के लतीफगढ़ गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक जिला पंचायत सदस्य के पति ने सौंदर्यकरण के नाम पर रास्ते और कब्रिस्तान के लिए निर्धारित भूमि पर मिट्टी डालकर कब्जा करना शुरू कर दिया है। यह भूमि दिल्ली–सहारनपुर हाईवे के कट के पास, लतीफगढ़ मार्ग पर स्थित बताई जाती है।
इस मामले में ग्रामीणों ने लेखपाल योगेंद्र बालियान को फोन पर शिकायत की, लेकिन उन्होंने खुद को “फील्ड में व्यस्त” बताया। जब भास्कर की टीम ने उनसे संपर्क किया, तो लेखपाल ने कहा कि वह SIR कार्य में व्यस्त हैं और मौके पर जाकर जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति पर कब्जे का आरोप है, उसके परिवार से जुड़ा एक पुराना मामला भी चर्चा में रहा है। उनके अनुसार, उक्त व्यक्ति के बेटे पर कुछ समय पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था।
फिलहाल, सरकारी जमीन पर चल रहे मिट्टी डालने के काम को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल रोक और जांच की मांग की है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई सामने नहीं आई है।
