हिमालय की ढलानों पर गूंजेगी स्कीइंग की सर्र-सर्र! औली में होगा 2026 का सबसे बड़ा विंटर स्पोर्ट्स आयोजन
Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित विश्व-प्रसिद्ध औली को वर्ष 2026 की नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिल गई है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया ने यह प्रस्ताव रखा है। आयोजन की सटीक तारीख बर्फबारी की स्थिति को देखते हुए बाद में तय की जाएगी।
विंटर गेम्स एसोसिएशन ने पर्यटन विभाग को भेजा पत्र
इंटरनेशनल स्तर का आयोजन भी संभव
स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रसिद्ध ओलंपियन शिवा केशवन ने कहा कि यदि राज्य सरकार समय रहते निर्णय लेती है तो इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने पर भी विचार किया जा सकता है। इससे औली का वैश्विक स्तर पर विंटर स्पोर्ट्स हब बनने का रास्ता खुलेगा।
औली में स्की माउंटेनियरिंग की भी तैयारियां तेज
शिवा केशवन ने यह भी पुष्टि की कि औली में स्की माउंटेनियरिंग की नेशनल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। आयोजन से प्रदेश के पर्यटन और खेल दोनों क्षेत्रों में नई ऊर्जा आएगी और स्थानीय युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सकेगा।
