मुजफ्फरनगर में शाहपुर के सोरम गाँव में आज से तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत शुरू
एसपी देहात आदित्य बंसल, एसडीएम अपूर्वा यादव ने देखें सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, समाज से जुड़े मुद्दों पर होगा गहन विचार-विमर्श
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गाँव सोरम में शनिवार से तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत की शुरुआत हो गई है। 16 से 18 नवंबर तक चलने वाली इस महापंचायत में देशभर से हजारों लोगों के पहुँचने की संभावना है। पंचायत को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और पूरे गाँव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।

PAC, दर्जनों सब-इंस्पेक्टर और सैकड़ों कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। LIU टीम भी लगातार निगरानी में है। पूरे स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
शनिवार को पंचायत के शुभारंभ से पहले सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, देशवाल खाप चौधरी शरणवीर सिंह देशवाल और भाकियू प्रदेश महासचिव सतेंद्र प्रधान ने तैयारियों का अंतिम निरीक्षण किया। ग्रामवासियों ने आने वाले मेहमानों के लिए भोजन–भंडारे और ठहरने की पूरी व्यवस्था स्वयं की है।
पंचायत का उद्घाटन यज्ञ के साथ होगा, जिसमें योगगुरु बाबा रामदेव और शुक्रताल पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज शामिल होंगे। पंचायत में समाज में बढ़ती नशाखोरी, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, विवाहों में फिजूलखर्ची, और शिक्षा स्तर में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इसी बीच, सोरम में 7वें सर्वखाप महासम्मेलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। यह अनावरण 16 नवंबर को स्वामी ओमानंद महाराज द्वारा किया जाएगा।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भी शुकतीर्थ पहुँचकर स्वामी ओमानंद को औपचारिक निमंत्रण सौंपा है।
स्थानीय ग्रामीणों और किसान संगठनों में महापंचायत को लेकर जबरदस्त उत्साह है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में भीड़ के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन लगातार दौरा कर रहा है और तैयारियों पर नज़र बनाए हुए है।
