गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नवंबर में जारी किए 2,30,412 चालान, वसूले 39 करोड़ रुपये
गाजियाबाद। नवंबर महीने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए सख्त कार्रवाई की। पूरे महीने में पुलिस ने कुल 2,30,412 चालान किए, जिनसे 39 करोड़ 30 लाख 58 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था।
सिर्फ प्रवर्तन ही नहीं, बल्कि जागरूकता अभियान भी इस अभियान का अहम हिस्सा रहा। नवंबर में पुलिस ने 240 स्कूल और कॉलेजों में जाकर 1,40,944 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। जिलेभर में लगभग 10 लाख लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। कई स्थानों पर निःशुल्क हेलमेट वितरण अभियान भी चलाया गया ताकि लोग सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रेरित हों।
डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि यह कार्रवाई केवल ट्रैफिक माह तक सीमित नहीं रहेगी। पूरे वर्ष नियम तोड़ने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में बड़ी कमी लाई जा सकती है।
गाजियाबाद में जल्द ITMS (इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत शहर के 41 प्रमुख चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जो नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ऑटोमैटिक चालान करेंगे। साथ ही कंट्रोल रूम से शहर के ट्रैफिक को रियल टाइम मॉनिटर किया जाएगा ताकि जाम की स्थिति बनने से पहले ही उसका समाधान किया जा सके।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, रॉन्ग साइड न चलें और नशे में वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है कि जागरूकता और नियमों का पालन ही सुरक्षित गाजियाबाद की सबसे बड़ी कुंजी है।
