IND vs SA शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने क्या सच में किया गौतम गंभीर को अनदेखा , वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मचा बवाल
आज हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उस ऐतिहासिक पल की जब किंग कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया। रांची में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 17 रनों से जीतकर सीरीज में 1 0 की बढ़त बना ली। लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसने चर्चा का माहौल और गर्म कर दिया।
कोहली और गंभीर का वायरल वीडियो
https://twitter.com/KothadiyaSpeaks/status/1995374647073022164?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1995374647073022164%7Ctwgr%5Ed8aaa5154f32ab9727362d0fd41f8f82d6bcceef%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Find-vs-sa-did-virat-kohli-ignore-gautam-gambhir-after-winning-the-match-video-goes-viral-2025-12-01
पहले वनडे में कोहली का दमदार प्रदर्शन
जहां वीडियो चर्चा में है वहीं मैदान पर कोहली का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 52वां वनडे शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक पूरा किया। यह शतक उन्होंने 102 गेंदों में बनाया और इस पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने घर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह अवॉर्ड 32वीं बार हासिल किया। दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर और जैक्स कैलिस ने 31 बार यह सम्मान जीता था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कोहली ने इस मैच के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे। कोहली ने केवल 294 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर नया मुकाम छू लिया। वनडे में तो कोहली पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं और उनका वनडे शतक आंकड़ा अब 52 है जबकि सचिन के नाम 49 शतक थे।
इस साल का दूसरा शतक और शानदार लय
इस साल यह कोहली का वनडे में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। उनकी यह पारी भारत की जीत की नींव साबित हुई और दर्शकों के दिल में एक बार फिर किंग कोहली की चमक छा गई।
कोहली का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके करियर के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक यादगार पल है। सोशल मीडिया पर चाहे वीडियो वायरल हो या मैदान में उनका जलवा दोनों ही वजहों से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहें और टीम इंडिया को और कई जीतें दिलाते रहें।
