अमरोहा में पत्नी को सड़क हादसे में मरवाने की धमकी! बिना तलाक दूसरी शादी करने वाला पति तीन साथियों संग मुकदमे में घिरा
Amroha News: अमरोहा के गजरौला कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इलाके की एक महिला ने अपने पति पर पहली पत्नी के जीवित होने के बावजूद दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत और न्यायालय के आदेश पर अब पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह मामला सिर्फ दूसरी शादी तक सीमित नहीं, बल्कि धमकी, मारपीट और हत्या की आशंका तक पहुंच गया है।
2010 में हुई शादी, 2023 से शुरू हुई प्रताड़ना
फरवरी 2025 में बिना तलाक के की दूसरी शादी, घर पहुंचकर हमला
आरोप और गंभीर हो गए जब पीड़िता ने बताया कि 26 फरवरी 2025 को उसके पति अनिल शर्मा ने उससे तलाक लिए बिना ही एक अन्य महिला से अवैध रूप से शादी कर ली। कुछ ही समय बाद अनिल, अपनी दूसरी पत्नी के पिता और बहन के साथ पीड़िता के घर पहुंचा। उसने पीड़िता, बच्चों और उसके ससुर पर हमला किया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत तत्काल थाने में दर्ज कराई थी।
सितंबर में दोबारा मारपीट, सड़क हादसे में मरवा दूंगा की धमकी
पीड़िता के अनुसार मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। 10 सितंबर 2025 को आरोपी तीनों फिर से उसके घर पहुंचे और दोबारा मारपीट की। इसी दौरान अनिल शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि अब वह दूसरी शादी कर चुका है और पीड़िता तथा उसके परिवार वालों को सड़क हादसे में मरवा देगा। महिला ने बताया कि इस धमकी के बाद परिवार हमेशा भय में जी रहा है।
थाने में नहीं सुनी गई बात, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
पीड़िता ने पहले पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन उस समय केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आखिरकार पुलिस ने अनिल शर्मा भारद्वाज, मुनेश और रोशनी भारद्वाज के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामला दर्ज हो चुका है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
