16 दिन से गायब दो छात्राएं! बिजनौर में बढ़ी बेचैनी, ढाई दर्जन पुलिस टीमें, सैकड़ों से पूछताछ, फिर भी सुराग शून्य
Bijnor missing schoolgirls: बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र से दो छात्राओं के 16 दिन पहले अचानक लापता होने के बाद पूरा जिला चिंता में डूबा हुआ है। पुलिस की ढाई दर्जन से अधिक टीमें लगातार तलाश कर रही हैं, मगर अब तक किसी ठोस सुराग की पुष्टि नहीं हो पाई है। समय बीतने के साथ परिजनों की चिंता और उम्मीदों का संघर्ष और गहरा होता जा रहा है।
पुलिस ने 100 से अधिक लोगों से की पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज से लेकर बस-रेलवे स्टेशन तक हर लोकेशन खंगाली जा रही
पुलिस टीमें शहर के प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, लॉज, होटलों, बाजारों और महत्वपूर्ण मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। फुटेज की गहन जांच के बावजूद छात्राओं की सटीक गतिविधि का कोई चिन्ह सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि हर संभावित एंगल पर तेजी से काम किया जा रहा है।
इंटर-स्टेट टीमें भी सक्रिय
जांच को आगे बढ़ाने के लिए बिजनौर जिले से बाहर की पुलिस टीमों को भी सक्रिय किया गया है। पड़ोसी राज्यों और संभावित लोकेशनों में टीमें भेजकर लगातार सर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्राओं के फोन, ऑनलाइन गतिविधियों और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सर्विलांस रखा जा रहा है, ताकि किसी भी मूवमेंट का सुराग मिल सके।
समर्थन में कई संगठन उतरे सड़क पर
लापता छात्राओं के परिजन दिन-रात एक ही सवाल के साथ जी रहे हैं उनकी बेटियां कहां हैं? 16 दिन बीतने के बावजूद कोई जानकारी न मिलने से परिवार टूटने के कगार पर हैं। इस मुद्दे को उठाते हुए किसान यूनियन, शिवसेना और कई सामाजिक संगठनों ने शहर कोतवाली और कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया, छात्राओं की शीघ्र बरामदगी की मांग की।
पुलिस का दावा- कई राज्यों में चल रही तलाश, जल्द सामने आएगा परिणाम
शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस की टीमें कई राज्यों में तलाश में जुटी हैं और हर दिशा में तेजी से काम हो रहा है। एसपी अभिषेक झा स्वयं इस केस की निगरानी कर रहे हैं और सभी टीमों को आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं। पुलिस को भरोसा है कि छात्राएं जल्द सुरक्षित मिल जाएंगी।
