बिजनौर में गुलदार का खौफ खत्म! धनसनी गांव में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, वन विभाग की बड़ी सफलता
Bijnor News: बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र के धनसनी गांव में वन विभाग द्वारा लगाया गया पिंजरा आखिरकार गुलदार को पकड़ने में सफल रहा। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पिंजरे के भीतर से गुलदार की तेज आवाजें सुनीं, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।
लंबे समय से गुलदार के आतंक से दहशत में थे ग्रामीण
खेतों में काम के दौरान पकड़ी गई आवाज से हुई पकड़ की पुष्टि
ताजा घटना आज सुबह की है, जब धनसनी गांव के किसान खेतों में काम कर रहे थे। तभी पिंजरे में बंद गुलदार की गर्जना सुनाई दी। किसानों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को शांत कर सुरक्षित वाहन में लादकर रेंज ऑफिस ले गई। पकड़ी गई मादा गुलदार लगभग 2 वर्ष की बताई जा रही है।
राहत की सांस ले रहे हैं ग्रामीण और वन विभाग
गुलदार के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद गांव में लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग का मानना है कि यह गुलदार पिछले दिनों कई हमलों में शामिल हो सकता है। टीम अब गुलदार के स्वास्थ्य की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया है।
