सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने उपजिलाधिकारी पर एसआईआर को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर मतदाता पुनरीक्षण सूची को किसी भी स्तर पर प्रभावित न किए जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा व प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उप्र समेत देश के 12 राज्यों में एसआईआर का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जा रहा है, परन्तु नकुड़ विधान सभा के सरसावा ब्लॉक के 227 पोलिंग बूथ में एसआईआर के कार्य के लिए विगत् 20 नवंबर को उपजिलाधिकारी द्वारा बीएलओ, सहायकों की नियुक्ति की गयी थी, जिनमें से 227 बीएलओ सहायकों में 35 बीएलओ सहायकों को विशेष वर्ग का दायित्व दिया गया था।
लेकिन विगत् 26 नवंबर को उपजिलाधिकारी द्वारा 227 बीएलओ सहायकों की मूल सूची में 31 बीएलओ को हटा दिया गया। उनका आरोप था कि उपजिलाधिकारी द्वारा यह कार्य असंवैधानिक है। उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसआईआर कार्य में किसी प्रकार से प्रभावित नहीं किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालो मे जिला उपाध्यक्ष हसीन मलिक, हसीब गाड़ा, समीर गाड़ा, रोहित सिंह गौरव तोमर, शुभम सक्सेना, मौ.अनस, राजपाल, जोरावर सिंह, भानु कुमार, मौ.असलम, राजू, फैसल, शुभम, दिव्यांश, राजकुमार आदि शामिल रहे।