सहारनपुर। थाना देवबन्द पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना देवबंद प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि विगत् 30 जुलाई को वादी डा.दिपांशु पुत्र डा. दिनेश निवासी सुहागनी थाना नागल व वादी संजय पुत्र रतीराम निवासी बेगमपुर के कृषि सेवा केन्द्र, वादी श्याम कुमार पुत्रजनार्दन निवासी अमबोली के काका सेलर, वादी अय्याज पुत्र ताहिर निवासी धर्मपुर सरवागी के दुकान तथा 7 सितम्बर को वादी सोहनलाल पुत्र रमेशचन्द निवासी मदीना कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द की दुकान व 30 नवम्बर को वादी शाहरुख पुत्र मुराद अली निवासी ग्राम सूबरी ख्वाजा, थाना नागल की अलग-अलग तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी के मुकदमें दर्ज किए गए थे। उन्होने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राजकमल, कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मनोहरपुर अड्डे के पास से तीन शातिर चोरों सरफराज पुत्र असगर, शाहरूख पुत्र माजिद व रफीक पुत्र गय्यूर निवासीगण ग्राम उमाही थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।