अमरोहा के तिगरी गांव में सड़कें जलमग्न: ग्रामीणों का जनजीवन ठप, बच्चों और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा
Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़कें जलमग्न होने की गंभीर समस्या उजागर की। गांव की मुख्य सड़कें घुटनों तक पानी में डूबी हुई हैं, जिससे गांव में वाहनों और पैदल आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और रोजमर्रा की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ रहा है।
बच्चों के लिए बढ़ा खतरा, गिरकर हो रहे चोटिल
गंदे पानी से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर, बीमारियों का खतरा
गांव में लंबे समय तक जमा हुआ गंदा पानी कई बीमारियों को जन्म देने का कारण बन सकता है। जलभराव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और पेट संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की
सौरभ, कपिल और अंकित सहित कई ग्रामीणों ने मीडिया को बुलाकर इस गंभीर स्थिति की जानकारी दी और प्रशासन से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान किए बिना गांव में आवागमन और स्वास्थ्य दोनों पर संकट बढ़ता रहेगा।
