संभल में चावल घोटाला: ट्रक चालक ने 888 कट्टे बेचकर किया लाखों का खेल, FIR दर्ज
Sambhal News: संभल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ट्रक चालक पर चावल के 888 कट्टे बेचने का गंभीर आरोप लगा है। बहजोई कस्बा क्षेत्र के काली मंदिर रोड निवासी व्यापारी लोकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 30 नवंबर को उन्होंने संभल की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी से एक ट्रक किराए पर लिया था, जिसे चालक रेहान चला रहा था। ट्रक में कुरुक्षेत्र, हरियाणा के ओवरसीज धान्ड रोड उसमानपुर भेजने के लिए चावल के सैकड़ों कट्टे लोड किए गए थे।
चालक और मालिक दोनों के मोबाइल बंद मिले, बढ़ा संदेह
888 चावल कट्टों की कीमत लाखों में, अग्रिम भुगतान भी ले उड़े आरोपी
शिकायतकर्ता का कहना है कि ट्रक पर रखे गए चावल के 888 कट्टों की कीमत लाखों रुपये है। इतना ही नहीं, ट्रक मालिक को एक हजार रुपये और चालक रेहान को चार हजार रुपये अग्रिम भुगतान भी किया गया था। व्यापारी के अनुसार, दोनों ने पहले योजना बनाकर माल को गायब किया और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश तेज
प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि लोकेश कुमार की शिकायत के आधार पर मेरठ के हररा सरुरपुर निवासी ट्रक चालक रेहान और ट्रक मालिक कामिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
