इमरान खान की सेहत स्थिर, बहन उजमा खान ने मुलाकात के बाद दी जानकारी, बेटों ने जताई थी सुरक्षा की चिंता
रावलपिंडी/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया। अदियाला जेल में उनसे मुलाकात करने के बाद उनकी बहन उजमा खान ने मीडिया को बताया कि इमरान खान की सेहत स्थिर है और वह 'पूरी तरह से ठीक' हैं।
जेल अधिकारियों ने कराया मुलाकात का इंतज़ाम
मंगलवार को जेल अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उजमा खान को उनके भाई से मिलने की इजाजत दी। यह मुलाकात जेल के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित की गई। मुलाकात के बाद सुश्री उजमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमरान ने उन्हें यह भी सूचित किया कि उन्हें न तो किसी से बात करने दिया गया है और न ही कोई तय मुलाकात का समय मिला है।
बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
इमरान खान से मिलने वालों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए, जेल अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी गई और अदियाला जेल के चारों ओर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या जमावड़े को रोका जा सके।
यह कार्रवाई तब की गई जब इससे पहले 25 नवंबर को इमरान की एक अन्य बहन अलीमा खान को मिलने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद पीटीआई समर्थकों ने 'फैक्ट्री नाका' चेकपॉइंट पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया था।
राजनीति से प्रेरित मामलों का दावा
इमरान खान, जो 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे, अपने खिलाफ दायर सभी मामलों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं। उनका लगातार दावा है कि सेना उन्हें राजनीति में सक्रिय होने से रोकने के लिए उनके खिलाफ साज़िश रच रही है। हालांकि, सेना ने इन सभी दावों को खारिज किया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
