अमरोहा में खौफनाक वारदात: 6 बीघा जमीन के विवाद ने ली नर्स बहन की जान, भाई ने घर में ही गला काटकर की हत्या
Amroha News: अमरोहा में सोमवार दोपहर जमीन के बंटवारे के विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। पिता की मौत के बाद 6 बीघा जमीन में हिस्सा मांग रही संयोगिता नाम की नर्स की उसके बड़े भाई श्योराज ने गला काटकर हत्या कर दी। घटना देहात थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अलियारपुर गांव की है।
चारपाई पर बैठी बहन पर धारदार हथियार से हमला
मां ने लौटकर देखा बेटी का खून से लथपथ शव
जब हुकुम देवी नहाकर बाहर आईं तो बेटी को खून से लथपथ हालत में देखकर चीख पड़ीं। पड़ोसी इकट्ठा हो गए, लेकिन श्योराज वारदात के बाद फरार हो चुका था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हालात का मुआयना किया।
मृतका मुरादाबाद में नर्स थी
32 वर्षीय संयोगिता मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी और वहीं एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। पिता भगवान दास के निधन के बाद वह मां की पेंशन और जमीन से जुड़े कागज़ों के लिए गांव रुकी हुई थी।
6 बीघा जमीन थी विवाद की जड़
पुलिस के अनुसार पिता की मौत के बाद संयोगिता 6 बीघा जमीन में हिस्सा मांग रही थी जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। भाई इससे सहमत नहीं था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ सिटी अभिषेक यादव और अन्य अधिकारी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए, हालांकि हथियार बरामद नहीं हो सका। मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की पत्नी और बच्चे भी घर से लापता हैं।
