शामली। जिला अस्पताल में पिछले चार दिनों से खबरा एक्सरे मशीन मंगलवार को भी ठीक नही हो सकी। मशीन को ठीक करने के लिए देहरादून से पहुंच टैक्निशियन लगे है। वही जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से शामली सीएचसी में एक्सरे कराने वाले मरीजों की भीड़ लगी रही।
गत शनिवार दोपहर करीब एक बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय की एक्सरे मशीन अचानक खराब हो गई थी। मशीन के खराब होने के कारण मरीजों के बीच में ही बिना एक्सरे कराये लौटना पडा था। अब मरीजों को उम्मीद थी कि रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को एक्सरे मशीन ठीक हो जायेगी और उनको राहत मिल सकेगी, लेकिन सोमवार को देहरादून से पहुंचे मशीन के टैक्निशियन ने जांच की तो पता चला कि मशीन का ट्यूब हैड खराब हो गया है।
जिसको या तो देहरादून से मगवाया जायेगा फिर चंढीगढ से लाना होगा। मंगलवार को ट्यूब हैड मंगवाया गया और मशीन को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन मशीन दोपहर तक भी ठीक नही हो सकी थी। जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से शामली सीएचसी में एक्सरे कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। सीएचसी में मरीजों की भीड लगी रही। वही जिला अस्पताल में सीएमएस डा. किशोर आहुजा ने बताया कि मशीन शाम तक ठीक हो जायेगी और उम्मीद है कि बुधवार को जिला अस्पताल में एक्सरे कराये जायेगे।