मुजफ्फरनगर: 'पटाखा बुलेट' के विरुद्ध SSP का सख्त अभियान, बाइक सीज कर ₹21,707 का भारी जुर्माना ठोका
खतौली (मुजफ्फरनगर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में 'पटाखा बुलेट' के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत खतौली कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 'ठांय-ठांय' पटाखे छोड़ती दौड़ रही एक बुलेट बाइक को रोककर न केवल उस पर ₹21,707 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया, बल्कि बाइक को सीज करने की कार्रवाई भी की गई।
जानसठ तिराहे पर दबोचा गया चालक
पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद युवाओं में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली 'पटाखा बुलेट' का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
-
घटनाक्रम: सोमवार को एक बुलेट बाइक चालक जानसठ तिराहे से गुजर रहा था और पटाखे छोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था।
-
कार्रवाई: मौके पर मौजूद कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को इसके पीछे दौड़ाया। पुलिसकर्मियों ने कुछ दूर पीछा करके बुलेट सवार युवक को रोक लिया।
-
चालक: पकड़े गए चालक की पहचान दीपांशु पुत्र मनवीर निवासी गाँव अंतवाड़ा, थाना खतौली के रूप में हुई है।
₹21,707 का भारी जुर्माना और सीजिंग की कार्रवाई
कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने स्वयं बाइक की जाँच की, जिसमें रेस देने पर बाइक ने खूब पटाखे छोड़े। इसके बाद पुलिस ने तत्काल सख्त कार्रवाई की:
-
जुर्माना: चालक दीपांशु पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत ₹21,707 रुपयों का भारी जुर्माना लगाया गया।
-
सीजिंग: इसके अलावा, बुलेट बाइक को सीज किए जाने की कार्यवाही भी कराई गई।
अभिभावकों से अपील
कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने साफ किया कि सड़कों पर 'पटाखा बुलेट बाईक' किसी कीमत पर नहीं दौड़ने दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की बुलेट बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर न लगवाएं। उन्होंने बताया कि 'पटाखा बुलेट' ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ ही सड़कों पर भय का माहौल भी बना रही है, जिससे कमजोर दिल वालों की जान पर बन आती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
