मुजफ्फरनगर में यातायात माह का समापन, 15 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला, दुर्घटना मुक्त बनाने का संकल्प
मुजफ्फरनगर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे यातायात माह नवंबर 2025 का रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार में विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों, प्रतिष्ठित नागरिकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया, साथ ही उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया।
लक्ष्य के करीब मुजफ्फरनगर
अपने संबोधन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यातायात माह का मूल उद्देश्य सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है।
-
मुख्यमंत्री का लक्ष्य: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति की दिशा में जनपद मुजफ्फरनगर ने उल्लेखनीय प्रगति की है और लक्ष्य के काफी निकट पहुँच चुका है।
-
दुर्घटना मुक्त संकल्प: उन्होंने जोर देकर कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का लक्ष्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि जीवन बचाना है। हमारा संकल्प "दुर्घटना मुक्त मुजफ्फरनगर" बनाना है।
-
जनजागरूकता: उन्होंने अपील की कि सभी लोग स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिजनों व मित्रों को भी प्रेरित करें।
₹15 करोड़ का जुर्माना, हुई कड़ी कार्रवाई
समापन के अवसर पर एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि यातायात माह के दौरान जागरूकता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक गतिविधियाँ संचालित की गईं:
-
जुर्माना: पुलिस कर्मियों ने नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कुल ₹15 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, जिसमें से लगभग ₹15 लाख रुपए नगद वसूले गए।
-
जागरूकता अभियान: जनपद में नुक्कड़ नाटकों, लघु फिल्मों, चौपालों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
-
ब्लैक स्पॉट पर सुधार: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) को चिह्नित कर नगर पालिका के साथ मिलकर उन पर सुधारात्मक कार्यवाही की गई है।
-
कोहरे की तैयारी: आगामी कोहरे को देखते हुए सभी वाहनों पर परावर्तक (रिफ्लेक्टर), टेप और लाइट लगाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित
एसएसपी ने यातायात व्यवस्था सुधारने एवं जनजागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों और नागरिकों को शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लघु फिल्म प्रदर्शित कर हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व और ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।
-
गुड समेरिटन: उन्होंने नेक मददगार (गुड समेरिटन) नीति के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने में सहयोग करने पर भी जोर दिया।
-
शपथ: कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और एसएसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, और पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
