नोएडा: उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का भव्य समापन, 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
नोएडा। नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भव्य समापन किया गया। समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता (आर्थिक मामले) गोपाल कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहें।
नोएडा में सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का आयोजन किया गया था। आज समापन अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की गौरवशाली परंपरा, सांस्कृतिक विरासत एवं विकास की नई दिशा को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास, निवेश, कानून-व्यवस्था एवं जनकल्याण के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में उल्लेखनीय सफलता मिलती है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस जैसे आयोजनों से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को एक ही मंच पर प्रस्तुत करने का प्रभावी अवसर मिला। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में आमजन की सहभागिता अत्यंत उत्साहजनक रही तथा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।
समापन अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही ’विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत’ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास विषय पर आधारित विगत 9 वर्षों की उपलब्धियों की एक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शिल्प कला, लोक संस्कृति एवं विकास यात्रा को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया गया। उन्होंने विधिवत रूप से उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, ओएसडी नोएडा अरविंद कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) आलोक रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर-51 नोएडा की प्रधानाचार्या दीपा भाटी सहित अन्य उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां