निठारी में करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत, ग्रामीणों ने जताया विरोध
नोएडा (रणजीत पांडेय) । शनिवार को विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से नोएडा सेक्टर 31 स्थित निठारी में एक ग़रीब किसान की एक भैंस की मौत हो गई। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के द्वारा विद्युत विभाग के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि हमे सूचना मिली कि गांव निठारी के बहुत ग़रीब किसान बाबा राजपाल कौशिक की भैंस की बिजली के खंभे में करंट उतरने से मौत हो गई है और उसे बचाने गए दो बेटे को भी करंट लग गया लेकिन अच्छा रहा जनहानि नहीं हुई। उनका रोज़गार भी उसी भैंस का दूध बेचकर चल रहा था हमने अपनी टीम को तुरंत मौके पर भेजा और 112 डायल कर पुलिस को सूचित करने को कहा तब तक हम लोग भी पहुँच गये लेकिन वहाँ जाकर देखा कि पुलिस तो पहुँच गई लेकिन बार बार फोन करने के बावजूद जेई एसडीओ मौके पर पहुँचने के लिए तैयार नहीं थे।
तभी हम लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया उसके बाद एसडीओ तेजवन गुप्ता व जेई मौके पर पहुँचे और एक्शन मोहित दीक्षित से बात कराई। काफी मशक़्क़त के बाद सभी ने संगठन से अपनी गलती स्वीकार कर कुछ तत्काल आर्थिक सहायता करके सरकार से पीड़ित को 15 दिन में सभी कार्यवाही कर मुआवजा दिलाने का वादा किया । जिससे सभी लोग सहमत हुए और धरना समाप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह, परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, ग्राम अध्यक्ष मनोज शर्मा, हरेन्द्र बैसोया, उपाध्यक्ष हरि अवाना, पप्पू बैसोया, अर्जुन प्रजापति, जोगेंद्र चपराना, गोविन्द अंबावता, अरुण गौतम, सन्नी कौशिक इत्यादि मौजूद रहे ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।
