नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में कॉमर्शियल बड़े वाहनों की चोरी कर उन्हें एक गोदाम में काटकर उनके अलग-अलग पार्ट्स बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाने वाले 2 शातिर बदमाशों को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त कॉमर्शियल वाहनों की रेकी कर उन्हें चोरी कर किराये के गोदाम में ले जाकर काट देते थे, जिससे किसी को संदेह न हो तथा वे पुलिस की पकड़ से बच सके। दोनों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा के थानों में 20 मुकदमें विभिन्न आपराधिक मामलों में दर्ज है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से 2 वाहन चोर सलमान पुत्र छोटन तथा भानू चैधरी पुत्र सुनील को गंदे नाले के पास सेक्टर-82 कट भंगेल से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से चोरी के 3 वाहन-टाटा गुड्स कैरियर ट्रक, बुलेरो मेक्सीट्रक महिंद्रा पिकअप व 2 केबिन (ट्रक व महिंद्रा पिकअप) तथा वाहन काटने में प्रयुक्त विभिन्न उपकरण-2 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 2 एलपीजी सिलेण्डर (घरेलू व कॉमर्शियल), 2 गैस कटर सहित अन्य विभिन्न उपकरण, बरामद किए गए हैं।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने अन्य साथियों फकरुद्दीन उर्फ फकरू, फरमान उर्फ मुल्ला, यूनुस, कलाम तथा उसके भाई साजिम के साथ मिलकर इण्डस्ट्रियल एरिया एवं सड़क किनारे खड़े कमर्शियल वाहनों की रेकी करने के बाद चोरी करते थे। चोरी किए गए वाहनों को अपने किराये के गोदाम, जो ग्राम दीनानाथपुर पुठ्ठी, जनपद हापुड़ में है जिसे 50 हजार रुपए प्रतिमाह पर लिया गया था, चोरी किए गए वाहनों को उक्त गोदाम में ले जाकर उनके पार्ट्स काटते थे तथा उन पार्ट्स को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बाँट लेते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूर्व में थाना क्षेत्र सूरजपुर एवं दिल्ली से भी बड़े वाहनों की चोरी करना बताया गया है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
टिप्पणियां