नोएडा। नोएडा के शिल्प हाट में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के दूसरे दिन स्कुलों के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वहीं सरकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय स्टाल और प्रदर्शनियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं हुई है। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवकांत द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस जैसे आयोजन प्रदेश की लोककला, शिल्प, सांस्कृतिक विविधता एवं प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करते हैं तथा युवाओं, महिलाओं एवं उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की विकासात्मक योजनाओं, निवेश संभावनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रति आमजन की जागरूकता और सहभागिता और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन का लाभ उठाएं।
वहीं उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, सामाजिक चेतना एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। आर्य पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-12, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर-51, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, बीजीएस विजनाथन स्कूल, राव कासल पब्लिक स्कूल, वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा एवं सरला चोपड़ा डीएवीपी स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नृत्य नाटिका, लघु नाटिका एवं समूह गान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त कथक नृत्यांगना अनुराधा द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कथक नृत्य, कवि रघुवर आनंद के भावपूर्ण कविता पाठ तथा अश्रुत बैंड द्वारा बांसुरी वादन एवं मधुर गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसामान्य को विशेष रूप से आकर्षित किया।
उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित स्टाल एवं प्रदर्शनियां भी लगाई गईं है। इनमें पशुपालन, विद्युत, कृषि, महिला कल्याण, समाज कल्याण, आयुष, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, पुलिस विभाग, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम सहित अनेक योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। इसके साथ ही विभिन्न फूड स्टालों पर आगंतुकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया।
आज के कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, ओएसडी नोएडा अरविंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आलोक रंजन, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर की प्रधानाचार्य गीता भाटी सहित अन्य उपस्थित रहे।