नोएडा में राइडर म्यूजिक फेस्टिवल: महिला सशक्तिकरण और सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक रैली
नोएडा। नोएडा में महिला सशक्तिकरण और सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर आज राइडर म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद लोगों को महिला सुरक्षा और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना है।
सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने राइडर म्यूजिक फेस्टिवल और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मकसद न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, बल्कि सड़कों पर यातायत व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए जन-जन तक संदेश पहुचाना है। नोएडा की सड़कों पर आज भारी संख्या में बाइकर्स का जत्था मिशन शक्ति का संदेश लेकर निकला।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने राइडर्स और युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर राइडर्स के तीन ग्रुप द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण का एक पावरफुल मैसेज देने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से हम सेफ रोड्स का संदेश भी दे रहे हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप जीरो फर्टिलिटी डिस्ट्रिक्ट का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हम खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित वातावरण दें।
यह बाइक रैली सेक्टर-108 स्थित कमिश्नरेट कार्यालय से शुरू होकर सेक्टर-116 पर जाकर संपन्न हुई। रैली में शामिल राइडर्स ने हाथों में स्लोगन और बैनर लेकर लोगों को महिला सुरक्षा और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा, डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण सिंह, एसीपी प्रवीण कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
