हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने सरकार से अखाड़े के लापता कोठारी महंत मोहनदास महाराज का पता लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोठारी महंत मोहनदास महाराज पिछले कई वर्षों से लापता हैं। आज तक उनका कुछ पता नहीं लग सका है। यह भी पता नहीं है कि वे जीवित हैं या नहीं। पूरे मामले की नए सिरे से जांच होनी चाहिए। जांच से ही पता लग सकेगा कि महंत मोहनदास महाराज के लापता होने के पीछे क्या रहस्य है।
शनिवार को मीडिया को बयान जारी कर महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद के समक्ष भी इस मामले को उठाया जाएगा प्रयागराज कुंभ में भी संत समाज के विभिन्न मंचों पर इस मामले को रखा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार और जांच एजेंसियां महंत मोहनदास का पता लगाने के लिए कदम नहीं उठाती हैं तो संत समाज आंदोलन करेगा।उन्होंने कहा कि मठ मंदिरों और धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे के लिए संतों की हत्याएं की जा रही हैं। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता रहे महंत मोहनदास को लापता हुए वर्षों गुजर चुके हैं। उनका आज तक कोई पता नहीं लग पाया है।
उन्होंने कहा कि संतों की हत्या के सभी मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद संत समाज की सर्वोच्च संस्था है। जल्द ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में संतों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर संतों की हत्या की सीबाीआई जांच की मांग करेगा।