नोएडा। शासन-प्रशासन द्वारा किसानों की बिना शर्त रिहाई न होने पर विभिन्न ट्रेड यूनियनों व कई जन संगठन संयुक्त रुप से जिला मुख्यालय पर 12 दिसंबर को प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात के अलावा कई संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता संबोधित करेंगे।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
कलेक्ट्रेट में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में श्रम बंधु की बैठक हुई। बैठक के बाद ट्रेड यूनियन के नेताओं ने किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करने का एक पत्र जिला प्रशासन को सौंपा।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
इंटक नेता संतोष तिवारी, एचएमएस नेता आरपी सिंह चौहान, एक्टू नेता अमर सिंह, यूटीयूसी नेता सुधीर त्यागी, एटक नेता मोहम्मद नईम, यूटीसी नेता उदय चंद्र, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ आदि नेताओं ने कहा कि यदि किसानों की तुरंत रिहाई कर उनकी समस्याओं व मांगों का समाधान नहीं किया गया तो ट्रेड यूनियनें मजदूरों को लामबंद कर किसानों के आंदोलन के संबंध में बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे। जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर से हो जाएगी।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
वहीं मानवाधिकार दिवस पर सेक्टर-8 नोएडा पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति गौतमबुद्ध नगर कमेटी की बैठक में किसानों की गिरफ्तार की कड़ी आलोचना करते हुए तुरंत रिहाई की मांग की गई। बैठक में जनवादी महिला समिति दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव आशा शर्मा, जिला प्रभारी आशा यादव, जिला अध्यक्ष रेखा चौहान, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, जिला कमेटी सदस्य कुसुम, सलमा, मेहंदी, पूनम सहित अन्य मौजूद रहें।