झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मकान के बंद कमरे में जुए के दाव लगाते 18 जुआरियों को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी रामबीर सिंह ने बताया कि नवाबाद थानाक्षेत्र मे एक मकान में जुआ चलने की सूचना मंडी चौकी और इलाइट चौकी प्रभारी को मुखबिर से मिली थी। प्राप्त सूचनर पर पुलिस ने तेजी से काम करते हुए मकान की घेराबंदी की और बंद कमरे में बाजी लगाते 18 जुआरी धरदोबोचे।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि जिस मकान में जुआ खेला जा रहा था वह मकान राजेंद्र राय का है लेकिन अभी तक मालिक मकान सामने नहीं आया है और मामले की जांच की जा रही है । पुलिस इसके भी इतिहास को खंगाल रही है। पकड़े गये सभी जुआरी झांसी के हैं।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
सीओसिटी ने बताया कि पुलिस ने बहुत सावधानी से कुछइस तरह से मकान की चारों ओर से घेराबंदी की कि एक भी जुआरी मौके से बच निकल नहीं पाया। इसके कब्जे से छह लाख 10 हजार की नकदी, छह स्कूटी और एक कार बरामद की गयी है। मामले की जांच की जा रही है।