देवबंद (सहारनपुर)। त्योहारों के मद्देनजर देवबंद नगर में खाद्य वस्तुओं में मिलावट का धंधा जोरों पर चल रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान आठ क्विंटल पनीर जब्त किया है जो रिफाइंड से तैयार किया जा रहा था। नमूना लेने के बाद पनीर को नष्ट करा दिया गया है।
खाद्य विभाग की टीम एसडीएम अंकुर वर्मा और सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) पवन चौधरी के नेतृत्व में खाद्य वस्तुओं के नमूने लेने के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम को नगर के मोहल्ला गुज्जरवाड़ा स्थित कुटी रोड पर नकली पनीर बनाने के प्लांट के बारे में जानकारी मिली। तुरंत ही एसडीएम अंकुर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पनीर की जांच की। मिलावट का संदेह होने पर उसका नमूना लिया गया।
टीम को मौके से कुछ रिफाइंड के कनस्तर बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रिफाइंड से ही पनीर को तैयार किया जा रहा था। इसके बाद टीम ने करीब आठ क्विंटल पनीर जब्त किया। जिसे बाद में निकट स्थित नाले में नष्ट करा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि टीम मामले की जांच कर रही है।