Thursday, January 23, 2025

बिहार के डिप्टी सीएम ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- लोकतंत्र के अखाड़े में पटखनी खाकर हताश हुए ‘बयानवीर शहजादे’

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त, स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार बनने जा रही है। दूसरी ओर राजद के नौजवान शहजादे को भी सांप सूंघ गया है।

 

इन्होंने सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपनी राजनीति की फसल काट लेंगे। लेकिन, बिहार की जागरूक जनता ने इस ‘बयानवीर शहजादे’ को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया है। सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार करने में जुट जाएगी।

 

प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा है कि सरकार के अगले 125 दिनों के कामकाज की पूरी रूपरेखा बन चुकी है। बिना समय गंवाए केंद्र की एनडीए सरकार इस दिशा में सुचारू रूप से काम करेगी। क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करते हुए यह सरकार राष्ट्रीय विकास के अपने लक्ष्य को साधने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं में यदि थोड़ी भी नैतिक मर्यादा बची है तो अपने अराजकता फैलाने वाले बयानों तथा अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। यदि इन्होंने हर कीमत पर कुर्सी पाने की अपनी सीरत नहीं बदली तो इनके राजनीतिक हालत की सूरत नहीं बदलने वाली है।

 

उन्होंने कहा कि दो बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद न मिल पाने से निराश रही कांग्रेस इस बार यह पद पाकर भी ‘निन्यानवे के फेर’ में फंस गई है। चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक देश में अस्थिरता फैलाने के विपक्ष के सारे प्रयासों पर ‘पीएम मोदी की हैट्रिक’ के गठन के साथ ही पूर्ण विराम लग जाएगा। अगले पांच वर्षों में जनसरोकारों से जुड़ी राजग (एनडीए) सरकार की नीतियों से देश विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!