Saturday, November 23, 2024

पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने किया मेरठ का भ्रमण

मेरठ। आज पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय सैन्ट्रल विजन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल विवेक सक्सैना ने मेरठ जनपद भ्रमण किया ।

भ्रमण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मेरठ-पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 के प्रोजैक्ट मैनेजर के साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें फॉरेस्ट क्लीयरैन्स एवं वन्य जीव प्रबन्धन के मध्यनजर रखते हुए विचार विमर्श किया गया। इसके उपरान्त हस्तिनापुर रेंज में क्षतिपूरक वनीकरण एवं भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित पूर्व में कराये गये वृक्षारोपणों को देखा गया।

जिसमें उनके द्वारा वृक्षारोपणों की सफलता को देखते हुए प्रभागीय निदेशक, मेरठ को निर्देश दिये गये कि वे इस सफल वृक्षारोपण की केस स्टडी बनाते हुए प्रसारित किया जाये । इसके अतिरिक्त उनके द्वारा हस्तिनापुर में निर्माणाधीन रेस्क्यू सैन्टर की प्रगति की भी समीक्षा की गयी। तत्पश्चात किनौनी शुगर मिल का भ्रमण किया गया । जिसमें पर्यावरण क्लीयरैन्स की शर्तों के अनुपालन की समीक्षा की गयी।

डिप्टी डायरेक्टर जनरल द्वारा ड्रोन पद्धति का उपयोग अन्य स्थानों पर भी किये जाने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एन्ड्रायड एप जो कि यूएस की संस्था से वित्त पोषित है। उसके पायलेट प्रोजैक्ट हेतु फील्ड एवं अन्य आम जनमानस के द्वारा उपयोग किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय