अलवर। राजस्थान में अलवर शहर में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके करीब सवा करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
साइबर थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि यहां की निवासी रीटा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 15 दिसम्बर को दोपहर करीब तीन बजे मोबाइल पर एक कॉल आया । कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस का जन सम्पर्क अधिकारी बताते हुए अपना नाम संदीप बताया । ठग ने कहा कि महिला के नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अन्य लोगों को धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं । ठग ने उसे कहीं नहीं निकलने की चेतावनी दी। उसने वाट्स एप पर गिरफ्तारी का वारंट भी भेजा। इससे महिला बुरी तरह डर गयी। उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला को अलग तरह से डरा धमकाकर ठग ने 16 से 21 दिसम्बर तक करीब सवा करोड़ रुपये ठग लिये।
श्री मीणा ने बताया कि इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और तुरंत ही विभिन्न खातों में ट्रांस्फर की गयी राशि में से 55 लाख रुपए रुकवा दिये। पुलिस ने जांच में पाया की ठगी की रकम ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कई कंपनियों के एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर कराई गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के ऑनलाइन ठिकाने की जानकारी मिल गयी है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।