मंसूरपुर- थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हाइवे के किनारे खडे वाहनों से डीजल व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक घायल बदमाश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू, डीजल तेल, चोरी किया हुआ ट्रक सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर इनका आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार देर रात्रि को राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया, परन्तु ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को तेज गति से दौडा दिया और आगे मुबारिकपुर-निजामपुर वाले मार्ग ट्रक रोक कर दिया, इसमें सवार चार बदमाशों द्वारा पुलिस से भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया तथा अन्य तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पुलिस द्वारा घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम व पता- मुकर्रम पुत्र मौहम्मद अलीमुद्दीन निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ घायल मौहम्मद अहमद पुत्र अफसर, गुल मौहम्मद पुत्र अयूब निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ व मारूफ पुत्र वहीद निवासी ग्राम दहरा थाना धौलाना जनपद मेरठ बताया।
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, एक खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, तीन चाकू, एक चोरी किया हुआ ट्रक, एक कैन में 2० लीटर डीजल तेल बरामद किया। पकड़े गए घायल बदमाश पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है। मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज शर्मा, उप निरीक्षक नन्द किशोर शर्मा, कांस्टेबल सुभाष कांस्टेबल सलीम खां, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल बलजीत सिंह, विकास कुमार, पवन कुमार, कांस्टेबल चन्द्रवी सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल धनवीर नागर मौजूद रहे।