Sunday, January 26, 2025

केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार, कहा- “पूर्वांचल के लोग देंगे जवाब “

पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जायसवाल ने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गालियां दीं और उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश की, वह पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान सिर्फ अपमानजनक नहीं, बल्कि असंवेदनशील भी है।

जायसवाल ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ भाषा का इस्तेमाल किया, वह सरासर गलत है। इन राज्यों के लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और दिल्ली के विकास में इनका बड़ा योगदान है। इस बार बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोग केजरीवाल को अपनी ताकत दिखा देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि केजरीवाल ने इन राज्यों के लोगों को अपमानित करने की कोशिश की तो यहां के लोग उन्हें बख्शने वाले नहीं हैं। अगर आप इन लोगों को प्रताड़ित करने का काम करेंगे, तो यहां के लोग आपको इसका जवाब देंगे। जायसवाल ने कहा, ” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है, और उन्हें अपमानित करना बिल्कुल गलत है।

“उन्होंने केजरीवाल से अपील की कि वह अपनी टिप्पणियां वापस लें और बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोगों की मेहनत और योगदान का सम्मान करें। जायसवाल ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोग अब इस अपमान का जवाब देने के लिए तैयार हैं और अगले चुनाव में यह साबित कर देंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और बिहार से “फर्जी” मतदाताओं को लाकर पंजीकृत किया और इस तरह मतदाता सूची में हेरफेर की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!