Monday, March 31, 2025

सहारनपुर में जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने विभिन्न कीटनाशी विक्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

सहारनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा द्वारा अपनी टीम के साथ जनपद के कीटनाशी विक्रय केन्द्रों गागलहेडी, कैलाशपुर, चमारी खेडा,हरोडा, मथाना, एंव जंटपुरा क्षेत्र मे स्थित कीटनाशी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय के लिये रखे कीटनाशी से सम्बन्धित अभिलेख एवं बिल का अवलोकन किया गया।
इसी क्रम में गौरी पेस्टीसाइड चमारीखेडा का विक्रय लाइसेंस अभिलेख एंव कृषको को बिक्री उपरान्त बिल ना देने के कारण लाइसेंस निलम्बित किया गया। इसके अतिरिक्त साईं पेस्टीसाइड एण्ड ट्रेडर्स चमारीखेडा ,शिवशक्ति पेस्टीसाइड, किसान टेªडर्स मथाना, एच0ए0एम पेस्टीसाइड सम्भालकी रोड,सैनी खाद भंडार एंव पेस्टीसाइड जटपुरा रोड , सर्वोत्तम पेस्टीसाइड चमारी खेडा, लक्ष्मी बीज भण्डार हरोडा लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषको से आग्रह किया है कि उक्त लाइसेंस निलम्बित कीटनाशी विक्रेताओं से कीटनाशी की खरीद ना करें साथ ही कृषको को अवगत कराया कि कीटनाशी की खरीद करते समय विक्रेता से सम्बन्धित कीटनाशी का बिल अवश्य प्राप्त करें एवं संस्तुत मात्रा में ही रसायन का प्रयोग अपने खेतो मे करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत होने पर कृषि रक्षा कार्यालय, विकास भवन,द्वितीय तल पर अथवा मो0ंनं0 9012105110/7839882357 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने समस्त कीटनाशी विक्रेताओं को निर्देशित किया कि अपने विक्रय परिसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी का मो0नं0 किसी ऐसे स्थान पर अवश्य चस्पा करे जहां पर कृषक आसानी से देखकर सम्पर्क कर सके।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय