Friday, November 22, 2024

शामली में आठ अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजे जेल

शामली। एसओजी/सर्विलांस एवं थानाभवन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुगर मिल गेट से ट्रैक्टर ट्राले चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 8 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

शामली के थानाभवन थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि 26 दिसंबर 2023 को कालेन्द्र मलिक निवासी ग्राम करौदा हाथी थाना बाबरी जनपद शामली ने एक तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि उनका महिंद्रा सरपंच ट्रैक्टर एवं गन्ने का एक बड़ा ट्राला शुगर मिल के बाहर उनका ड्राइवर खड़ा कर अपने घर चला गया था। जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर मामले में पुलिस को लगाया गया था।

 

4 जनवरी को पुलिस को मुखबिर खास के माध्यम से सफलता मिली। जिसमें पुलिस ने चोरी में शामिल कल्लू उर्फ तराबुद्दीन गांव बनती खेड़ा थाना बाबरी, यूनुस ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, इस्लाम  निवासी ग्राम खेड़की जनपद बिजनौर, शमशू  निवासी जाकिर कॉलोनी चमडा पेठ लोहिया नगर जनपद मेरठ, साहिब, मुन्ना, फुरकान,  इकराम निवासी गण जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि चोरी करने में दो अन्य अभियुक्त ओर भी शामिल थे। जो अभी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में जानकारी सामने आयी है कि मुख्य अभियुक्त कल्लू उर्फ तराबुद्दीन निवासी बनती खेड़ा एवं यूनुस ने अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर शुगर मिल के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राले को चोरी करने की योजना बनाई थी जिसमे अन्य लोगो को भी शामिल कर लिया था।

 

मेरठ माधवपुरम में कबाड़ी फुरकान, इकरामुद्दीन व अफरोज के साथ मिलकर चोरी के माल को ठिकाने लगा रहे थे। चोरी में शामिल कल्लू पर बिजनौर व शामली में दो मुकदमे दर्ज हैं। वही इस्लाम पुत्र फुरकान जनपद बिजनौर के ऊपर बिजनौर एवं शामली में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्त से चोरी किया हुआ महिंद्रा ट्रैक्टर कटे हुए ट्रॉले के पार्ट्स वजन करीब 6 टन ट्राले के टायर रिम एवं धूरे लोहा काटने के उपकरण गैस कटर आदि बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

 

पकड़ने वाली टीम में थानाभवन थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह एसओजी टीम के प्रभारी संजीव कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी फतेह सिंह, उप निरीक्षक सुशील कुमार उप निरीक्षक राहुल कादयान, उप निरीक्षक नीरज कुमार उप निरीक्षक राहुल सिसोदिया एसओजी, कुलदीप सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल भगत सिंह भाटी, हेड कांस्टेबल जशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अश्वनी शर्मा हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार हेड कांस्टेबल नितिन त्यागी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल ललित शर्मा,मोहित कुमार एसओजी, मनीष कुमार, रोहित कुमार,अनुज कुमार,दीपक निर्वाण, मो.शादाब, मनीष कुमार, मोहित कुमार सर्विलांस टीम,पंकज शर्मा, अनुज सिंह, राजबीर सिंह शामिल रहे।

पीड़ित के सहयोगी ने इंटरनेट में की थी एक लाख इनाम की घोषणा

पीड़ित कालेन्द्र मलिक के सहयोगी ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी करते हुए चोरों को पकड़वाने वाले को ₹100000 इनाम देने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद इंटरनेट मीडिया पर बयान काफी सुर्खियों में बना हुआ था। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को भी इनाम राशि नहीं दी गई है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय