Monday, December 23, 2024

ईद-उल-अजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ की बैठक

देवबंद। ईद-उल-अजहा और कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र सिंह और एसएसपी डा.विपिन ताडा ने बुधवार को देवबंद पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों के साथ बैठक कर त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। खंड विकास कार्यालय सभागार में डीएम डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि त्योहार किसी भी धर्म का हो उसे आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। ईद-उल-अजहा की नमाज सडक़ों के बजाए इबादतगाहों में ही पढ़े। खुले स्थानों पर कुर्बानी न करें।
कुर्बानी के बाद बेकार कटे अवशेष को गड्ढों में दबाकर नष्ट करा दें। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल न करें। डीएम डा.दिनेश चन्द्र सिंह ने कांवड़ यात्रा के दौरान भंडारा लगाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कहा कि कुर्बानी के समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया न डाले, क्योंकि इससे माहौल खराब होता है। ऐसा करने से बचें। त्योहारों पर यदि कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
देवबंद नगरपालिका के ईओ डा. धीरेंद्र राय ने डीएम डा. दिनेश चंद्र सिंह को बताया कि अवशेषों को उठाने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक गाडियों की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए अलग से कंट्रोल रुम भी बनाया जा रहा है। बैठक में ग्राम प्रधान, सभासद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम संजीव कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय त्यागी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, बीडीओ देवबंद आजम अली और बीडीओ नागल अंबरीश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय