बागपत। आज जिलाधिकारी राजकमल यादव ने नाबार्ड प्रायोजित रूरल मार्ट का उद्घाटन किया। रूरल मार्ट एक मार्केटिंग आउटलेट है। इसमें जनपद में नाबार्ड द्वारा सहयोग प्राप्त सभी एफपीओ तथा एसएचजी सदस्य अपने उत्पादों की ब्रांडिंग कर रिटेल में बिक्री कर सकते हैं। यह एक प्रकार की दुकान है जो जिला स्तर पर ग्रामीण किसानों, लघु उद्योग कर्ताओं एवं स्वयं सहायता स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को अपने द्वारा निर्मित पदार्थों के लिए एक मार्केटिंग चैनल प्रदान करता है।
रूरल मार्ट योजना के अंतर्गत नाबार्ड 3 साल तक दुकान का किराया, सेल्समैन की तनख्वाह की तनख्वाह, मार्ट के पब्लिसिटी पर होने वाला व्यय, सेल्समैन की ट्रेनिंग का खर्चा इत्यादि पर योगदान देता है। यह मार्ट नाबार्ड द्वारा सहयोग प्राप्त एफपीओ है। हालांकि नाबार्ड के साथ किए गए अनुबंध के अनुसार जिले के सभी एफपीओ अपनी सुविधा के अनुसार इस मार्ट की सेवाएं इस्तेमाल करते हुए अपने उत्पाद बेच सकते हैं।
डीएम ने नाबार्ड द्वारा की गई जिले में इस पहल की प्रशंसा की और साथ वहां मौजूद सभी एफपीओ मेंबर्स और एसएचजी मेंबर्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस मार्ट को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। रूरल मार्ट को स्थापित करने में योगदान दे रही है।