Sunday, January 5, 2025

लक्षणयुक्त या हाईरिस्क लोगों का टैस्ट एवं एक्सरे अधिकतम क्षमता पर करें :- जिलाधिकारी मनीष बंसल 

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को जनहित मे टीबी मुक्त करने के उद्देश्य को साकार करने के क्रम मे शासन के निर्देशों के अनुपालन मे जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के ग्राम प्रधानों, सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0, शिक्षकों, ग्रह विभाग के अंतर्गत जिला कारागार के प्रतिनिधियों को कार्यशाला के माध्यम से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान मे क्या क्या कार्य करने है और कैसे रोजाना की रिपोर्टिंग करनी है इस बाबत जानकारी दी गयी।

मुज़फ्फरनगर में 2 साल पहले आबंटित हो गए थे दीनदयाल आवास, अभी तक नहीं मिला कब्ज़ा, मंत्री ने कमिश्नर से जताई नाराजगी

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज, एचआईवी ग्रस्ट व्यक्ति, नशा करने वाले व्यक्ति आदि को समय से चिन्हित कर स्क्रीनिंग करते हुए ईलाज किया जाए। संबंधित सभी विभाग बेहतर आपसी समन्वय कर अभियान को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। लक्षणयुक्त या हाईरिस्क लोगों का टैस्ट, एक्सरे अधिकतम क्षमता पर किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने सभी से जुट के इस अभियान मे योगदान देने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार सिंह ने कार्यशाला के माध्यम से बताया कि किस प्रकार जिले की कुल आबादी से 10 प्रतिशत जनसंख्या को चिन्हित करके आशा, संगनी, आंगनवाडी कार्यकत्री, एएनएम के माध्यम से टीबी के लक्षण पूछ के लाइन लिस्ट करके उन्हें नज़दीक के आरोग्य मंदिर में भी सी0एच0ओ0 के पास भेजा जायेगा जहां से सन्दिगध मरीज़ो के बलगम के नमूने सपूटम ट्रांसपोर्टर के माध्यम से नजदीकी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर जाँच के लिए भेजे जायेंगे एवं एक्स-रे हेतु भी मरीज़ों को संबंधित एक्स-रे सुविधा युक्त नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेजा जायेगा, टीबी पाये जाने पर टीबी विभाग इलाज शुरू करेगा। रोज की पूरी रिपोर्टिंग निक्षय पोर्टल के माध्यम से होगी।

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस अवसर परएसीएमओ डा0 पूजा शर्मा, डा धर्मवीर, डा कपिल देव, डा कुणाल, डा0 सुशील गुप्ता, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला, आईटीसी से पामीश, एचटीसी से परम बत्रा, नागरिक सुरक्षा से मोहमद आलम सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!