Sunday, April 27, 2025

हाईटेक नर्सरी के कार्य को संबंधित अधिकारी रूचि लेकर यथाशीघ्र करें पूर्ण :- जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं सीएम डैशबोर्ड पर कुछ योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित विभागों की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि अक्टूबर माह में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग 26 है जिसमें से विकास विभाग के खराब रैंकिंग वाले विभागों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं के कारण जनपद की रैकिंग खराब हो रही है उन पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए।

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

[irp cats=”24”]

जनपद की उच्चतर रैंकिंग के लिए विकास एवं राजस्व विभाग के अधिकारी बेहतर कार्य करें। डीएम मनीष बंसल ने अधिशासी अधिकारी सिंचाई को नहरों पर सिल्ट सफाई के कार्य के सत्यापन एवं टेल तक पानी पंहुचाने में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। शाकम्भरी रेंज में सड़क निर्माण हेतु आ रही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉक में एक अस्थाई गौशाला के निर्माण हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को यथाशीघ्र भूमि चिन्हित कर निर्माण हेतु निर्देशित किया।

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मेंटीनेंस में आ रही दिक्कतों के लिए संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हाईटेक नर्सरी के कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को रूचि लेकर कार्य करने को कहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदन लेकर इसके समय से टैण्डर की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि कृषकों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समय से किया जाए। उन्होने कहा कि फैमिली आईडी से संबंधित सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाएं।

जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाएं। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी विभागीय प्रगति की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से फीड कराना सुनिश्चित करें एवं अधिकारी स्वयं उसकी मॉनीटरिंग करें। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सीएम डैशबोर्ड पर आवास, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन, युवा कल्याण, पर्यटन, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन, योजना, राज्य कर, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, भूविज्ञान और खनन, लोक शिकायत द्वारा संचालित कुछ योजनाओं पर बेहतर कार्य न किए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों की कुछ योजनाओं द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किया गया जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस संबंध में उन्होने विभागों के अधिकारियों को प्रगति न होने पर स्पष्टीकरण जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी योजना में कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो उस संदर्भ में अपने मुख्यालय से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, डीसी एनआरएलएम इंद्रपाल सिंह, डीएसटीओ  अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय