शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने प्रातःकाल शहर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने मिल रोड स्थित अग्रसेन पार्क और कैराना रोड पर गगन मैरिज होम के पास कूड़ा पाया, जिसे देखकर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कड़ी हिदायत दी।
मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूरे शहर में किसी भी स्थान पर कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए, और यदि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविन्द संगल भी उपस्थित रहे।