Saturday, April 26, 2025

शामली में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की गई और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर दिशा-निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर, और संकेतक लगाने के निर्देश दिए, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

अपर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को कैराना, झिंझाना, ऊन, और थानाभवन मार्ग को दुरुस्त करने और इन मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, चीनी मिलों में गन्ने की ओवरलोडिंग रोकने के लिए एआरटीओ और पुलिस विभाग को संयुक्त निरीक्षण करने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

बैठक में बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्क लाइट लगाने और बलवा तथा बनत जंक्शन पर फ्लाईओवर निर्माण का आगणन तैयार कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश एन.एच.ए.आई. को दिए गए। यातायात के मानकों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

इसके अलावा, गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार-प्रसार कर इसके लाभ देने, स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार, एआरटीओ दीपेंद्र जायसवाल, यातायात अधिकारी रोहित राजपूत और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय