मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार
अपर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को कैराना, झिंझाना, ऊन, और थानाभवन मार्ग को दुरुस्त करने और इन मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, चीनी मिलों में गन्ने की ओवरलोडिंग रोकने के लिए एआरटीओ और पुलिस विभाग को संयुक्त निरीक्षण करने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर
बैठक में बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्क लाइट लगाने और बलवा तथा बनत जंक्शन पर फ्लाईओवर निर्माण का आगणन तैयार कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश एन.एच.ए.आई. को दिए गए। यातायात के मानकों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार
इसके अलावा, गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार-प्रसार कर इसके लाभ देने, स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार, एआरटीओ दीपेंद्र जायसवाल, यातायात अधिकारी रोहित राजपूत और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।