मेरठ। मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र में गंग नहर के सरधना पुल पर नहाते हुए दो दोस्त डूब गए। सूचना पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
वहीं दोनों बच्चों के डूबने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू कराई।
बताया गया कि फैजान (16) पुत्र आबिद निवासी मोहल्ला घोसीयान कस्बा सरधना और सावेज(18) पुत्र बिल्ला निवासी भूसा मंडी थाना क्षेत्र सदर बाजार जनपद मेरठ का रहने वाले हैं। गंगनहर में डूबे दोनों युवकों को गोताखोर तलाश रहे हैं। अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है।