Tuesday, April 15, 2025

दीया कुमारी सबसे ज़्यादा वोट से चुनाव जीती, 71368 वोट से जीत का बनाया रिकॉर्ड

जयपुर-राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे बड़ी जीत दीया कुमारी को मिली है। दीया कुमारी ने जयपुर शहर की विद्याधरनगर सीट पर 71368 मतों से जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्‍याशी दीया कुमारी ने विद्याधरनगर सीट पर कुल 158,516 वोट हासिल किए। कांग्रेस प्रत्‍याशी सीताराम अग्रवाल को 87,148 वोट ही मिले। दीया कुमारी ने 71,368 वोटों से जीत हासिल की है।

सांसद दीया कुमारी ने विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने का श्रेय क्षेत्र के निवासियों को दिया है।
श्रीमती दिया कुमारी ने चुनाव जीतने के बाद कहा ”यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह विद्याधरनगर के हर वासी की जीत है, हर भाई-बहन-बेटी की है, पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की है।

जिन्होंने अपने निश्छल प्रेम और अथक परिश्रम से मुझे विद्याधर नगर की सेवा का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है।” उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा ”मैं विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।”
श्रीमती दिया कुमारी ने विद्याधरनगर विधानसभा सीट से 71,368 मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह राजस्थान में किसी भी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में जिला जेल में हो रही थी उगाही, पिटाई से बचाने, गिनती कटवाने की हो रही थी वसूली, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय