मेरठ। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ और बाजार के सज जाने से मेले की रौनक बढ़ने लगी है। भैंसा बुग्गी और ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचे लोगों ने तंबू के डेरे लगाने शुरू कर दिए हैं। गंगा स्नान के लिए मेरठ, हापुड, बागपत और बिजनौर व मुरादाबाद से किसान निकल पड़े हैं। सड़कों पर बैलगाड़ियों की लंबी कतारें हैं। इन खूबसूरत पारंपरिक बैलगाड़ियों और भैंसा बुग्गियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर है। गंगा स्नान मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
हस्तिनापुर मखदुमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान उद्घाटन से एक दिन पूर्व जिलाधिकारी व एसएसपी ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने समय से मेले की सभी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए किसानों का कारवां गढ़मुक्तेश्वर के लिए बढ़ रहा है। भैसा-बुग्गियों और बैलगाड़ियों से किसान मेले में पहुंच रहे हैं। किसानों ने अपने भैंसों और बैलों की जोड़ी को सजा रखा था।
किसानों द्वारा अपने भैंसों और बैलों के ऊपर डाली गई रंग-बिरंगी झूल और स्पेशल बुग्गी यानी फिरक आकर्षण का केंद्र रही। इन्हें देखने के लिए लोग सड़क पर खड़े रहे।