गुरुग्राम । बादशाहपुर में एक डाक्टर को गर्भपात की किट बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। छापा मारने वाली सिविल सर्जन की टीम ने उनके पास से 1100 रुपये भी बरामद किए हैं। पीएनडीटी एक्ट में डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बादशाहपुर से गांव टीकली की तरफ जाने वाले रोड पर राज लक्ष्मी क्लीनिक के संचालक डाक्टर द्वारा गर्भपात की किट बेचने की शिकायत सीएमओ डा. विरेंद्र यादव को मिली थी। उन्होंने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम में उन्होंने चिकित्सा अधिकारी डा. हरीश, पीएचसी पटेल नगर से डा. चित्रा को शामिल किया।
घटनाक्रम इस तरह से हुआ कि बोगस ग्राहक बनाकर एक महिला को राज लक्ष्मी क्लीनिक पर भेजा गया। उसने वहां मौजूद डा. रामेंद्रनाथ विश्वास से गर्भपात कराने की किट की मांग की। डाक्टर ने उसे किट के 1100 रुपये देने की बात कही। महिला ने 500-500 रुपये के दो नोट व 100 रुपये का एक नोट डॉक्टर को थमा दिया। रुपये लेने के बाद इससे पहले कि डाक्टर महिला को किट देता, पहले से तैयार टीम ने डाक्टर को दबोच लिया। साथ ही बादशाहपुर पुलिस थाना को इसकी सूचना दे दी गई। पुलिस ने मौके से डाक्टर रामेंद्रनाथ विश्वास को गिरफ्तार कर लिया।