नोएडा। थाना सेक्टर-126 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विश टाउन सेक्टर-131 में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार उनके घर पर सहायक के रूप में काम करने वाला युवक घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि प्रीति सिंह नामक एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जेपी विश टाउन सेक्टर-131 में रहती है। पीड़िता के अनुसार उनके यहां घरेलू सहायक के रूप में दीवान कुमार काम करता था। वह उनके घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था तथा वह ऊपर रहती थी।
पीड़िता की शिकायत है कि 10 फरवरी की रात को 9 बजे के करीब घरेलू सहायक डिनर के बाद अपने कमरे में चला गया। अगले दिन जब उन्होंने उसको फोन करके काम के लिए बुलाना चाहा तो उसने फोन नहीं उठाया। जब उन्होंने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह वहां पर नहीं था। पीड़िता के अनुसार वह उनके घर से सोने की चैन, ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठियां, नकदी आदि चोरी करके चला गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रूद्रेश दीक्षित पुत्र राजकुमार दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-73 सर्फाबाद गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह एक विवाह में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव मध्य प्रदेश के जनपद सागर गए हुए थे। पीड़ित के अनुसार जब वह लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।