Thursday, January 23, 2025

डॉ. संजीव बालियान और कपिल देव ने तो की मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग, योगी ने नहीं की सुनवाई !

मोरना। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंच से मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग करते हुए कहा कि मोरना क्षेत्र में 14 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की फसल उगाई जाती है, जिसे मोरना चीनी मिल द्वारा नवम्बर माह से जून तक पेराई किया जाता है। जून माह में गन्ने की फसल सूखने लगती है। मोरना चीनी मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाना क्षेत्र की प्रमुख समस्या है।

उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड अथवा सरकारी किसी भी तरह चीनी मिल की क्षमता को बढाया जाये। जिले में लगभग 750  गुड कोल्हू कश्यप समाज के द्वारा चलाए जाते हैं। गुड कोल्हू में सीजनल विद्युत कनेक्शन दिया जाता है, जिसकी यूनिट दर 9 रूपये प्रति यूनिट है, जिसे कम किया जाये तो कोल्हू संचालकों को राहत मिलेगी।

क्षेत्र की जनता के हाथ लगी मायूसी-चीनी मिल मोरना के विस्तारीकरण की मांग वर्षों से क्षेत्रवासी करते आ रहे हैं। आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व कपिलदेव अग्रवाल ने मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग मंच से की। साथ ही बाढ में किसानों की फसल बर्बाद होने की बात बताते हुए उचित मुआवजे की मांग की, किन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने न तो चीनी मिल के विस्तारीकरण का आश्वासन दिया और न ही बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कोई राहत पैकेज देने की घोषणा की, जिसकी क्षेत्रवासियों को काफी उम्मीदें थी। दोनों मुद्दों पर मुख्यमंत्री की खामोशी क्षेत्रवासियों को निराश कर गई।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार मां गंगा को शिव की जटाओं से लाने का काम भगीरथ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री के  भगीरथी प्रयासों से गंगा की मुख्यधारा को शुकतीर्थ में लाया जाना सम्भव हो सका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आधुनिक भगीरथ है। कपिलदेव ने शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किये जाने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए शीघ्र अमल में लाये जाने का आश्वासन दिया।

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा-जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में रेप कर हत्या कर दी जाती थी तथा थानों में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता था। आज महिलाएं आभूषण पहनकर रात के 12 बजे कहीं भी जा सकती है। पिछले सात वर्षों में न कोई बीमारी, न कोई छुट्टी निरन्तर कार्य करने वाले मुख्यमंत्री को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। पूर्व की सरकारों में गुंडों का सम्मान होता था। आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद का जलवा था। आज गुण्डे खुले नहीं घूम सकते। गुण्डागर्दी करनेवालों को जमीन में गाड दिया जाएगा या आसमान में पहुंचा दिया जाएगा।

उन्होंने पांच कार्यों के लिए अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को गुटखा न लाने दें, घर में पांच मिनट बुजुर्गों की सेवा करें, रात में दूध के अलावा बच्चे कुछ न पियें, गांव में चबूतरा, मेंढ, रास्ते के लिए झगडा न करें।  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एमएलसी वन्दना वर्मा, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, रेनू गर्ग, जोगेन्द्र वर्मा, दण्डी स्वामी महादेवाश्रम, गुरूदेवाश्रम महाराज, विष्णु आचार्य, गोरधनदास महाराज, अमरीश गोयल, उमेश मलिक, अशोक कंसल, विक्रम सैनी, अजय कृष्ण शास्त्री, प्रदीप निर्वाल, डॉ. वीरपाल सहरावत, सतनाम बंजारा, अनुज गोयल, डॉ. पुरूषोत्तम, रामकुमार शर्मा, विनोद शर्मा, प्रमोद ऊँटवाल, योगेश गुर्जर, जयकरण गुर्जर, संदीप, कैप्टन ज्ञानेन्द्र, अनुज पहलवान, चौ. ब्रजवीर सिंह, मनोज कुमार, मनोहरलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!