खतौली: बीते चार दिनों से लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिलने से चिंतित परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से युवती को सकुशल बरामद कराने की अपील की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी यह युवती बीते कई दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। रिश्तेदारी और मिलने की संभावना वाली सभी जगहों पर खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता ना चलने पर परिजनों ने बुधवार को थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा को युवती के अचानक गायब होने की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार, युवती के लापता होने के दिन से ही उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है।
चिंतित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए युवती को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। चर्चा है कि युवती की किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हुई थी, जिससे नाराज़ होकर वह घर से लापता हो गई।
शामली में मनीषा अहलावत ने सुनी महिलाओं की समस्याएं, 4 मामलों का मौके पर निस्तारण