मेरठ। चिरौड़ी गांव में गुरुवार को आर्थिक तंगी के चलते जोगेंद्र प्रजापति 50 वर्ष पुत्र जुम्मन ने बेटी खुशी 16 वर्ष के साथ सल्फास खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मोदीपुरम के एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है।
चिरौड़ी गांव निवासी जोगेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी लता के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जोगेंद्र के तीन बेटी खुशी (16), शीतल (13), शिवानी (10) और दो बेटे शिवम (8) व रजत (5) हैं। बेटी खुशी ने गांव स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन से 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी। मृतक जोगेंद्र किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन यह नाकाफी था। लगातार मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परेशान चल रहा था।