सहारनपुर। 50 हजार क्विंटल प्रति दिन पेराई क्षमता की किसान सहकारी चीनी मिल नानौता में भारी लापरवाही सामने आई है। मिल के महाप्रबंधक जयप्रकाश ने बताया कि रात के समय मिल के इंजेक्शन चैनल में वाल खुला रहने से गन्ने का रस पानी की बाहर निकल गया। इस मामले की सूचना मिलने पर उन्होंने मिल में पहुंचकर वाल को बंद कराया।
उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत
उन्होंने बताया कि शुरूआती स्तर पर मिल के चीफ केमिस्ट बीके सोलंकी, डिप्टी केमिस्ट राजेश वर्मा, रात्रि पाली केमिस्ट वीरपाल यादव और विदित त्यागी का एक महीने का वेतन रोक दिया गया। जनरल मैनेजर जयप्रकाश ने सीए आरकेपी वरूण की अगुवाई में एक तीन सदस्यीय टीम गठित की है जो एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। इस टीम में मिल के चीफ इंजीनियर एसएस सिंह और प्रयोगशाला प्रभारी रोहताश सिंह भी शामिल हैं।
एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
इस चीनी मिल ने 13 नवंबर को पेराई शुरू की थी। अभी चीनी का परता 8.60 है। जय प्रकाश ने बताया कि जांच कमेटी नुकसान का पता लगाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसान सहकारी चीनी मिल नानौता के प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी मनीष बंसल हैं। उन्होंने भी मिल प्रबंधक से इस बारे में जानकारी ली।