मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मकान मालिक की बेटियों को किराएदार ने घर में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि किराएदार शराब के नशे में आए दिन उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ कर अभद्रता करता है। पीड़ित परिवार ने लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि उसके मकान में किराए पर रहने वाला अरशद उसकी बेटियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी अरशद रात में शराब पीकर आने के बाद उसकी बेटियों के साथ अभद्रता करता है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी बेटियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी कर चुका है।
बेटियों से जानकारी मिलने के बाद आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के डर से पूरा परिवार घर में कैद होने को मजबूर हो गया है। शनिवार देर रात पीड़ित महिला अपनी बेटी को लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी संजय वर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर मिली है। आरोपी अरशद की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।